उत्तराखण्ड
International Nurses Day 2022: क्यों मनाया जाता है नर्स डे, क्या है इसका इतिहास, थीम और महत्व
International Nurses Day 2022 : नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल आज (12 मई) ‘इंटरनेशनल नर्सेस डे’ मनाया जाता है. जनवरी, 1974 में इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा हुई. आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉक्टरों के साथ बीमारों के इलाज में पूरा सहयोग करने वाली नर्सों की कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज में भी अहम भूमिका है. नर्सों के साहस और उनके सराहनीय योगदान, कार्यों के लिए सम्मान जताने के लिए ये डे सेलीब्रेट किया जाता है.
इंटरनेशनल नर्सेस डे का इतिहास
हर साल इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने की वजह यही है कि 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाती हैं. इनके जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था. वहीं 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई. इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा नर्सों को किट बांटी जाती है. इसमें उनके काम से संबंधित सामग्री होती है. नर्सों का योगदान और उनका सहयोग बहुत जरूरी है. इनके सहयोग बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं.
फ्लोरेंस नाइटिंगेल का नर्स डे से क्या संबंध है?
फ्लोरेंस नाइटिंगेल, जिन्हें दुनिया भर में “लेडी विद द लैंप” के रूप में याद किया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने क्रीमिया युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना और उनके सहयोगी बलों के घायल सैनिकों की देखभाल की। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने न केवल युद्ध के दौरान चिकित्सा शिविरों और अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल और नर्सिंग के मानकों को निर्धारित भी किया था। वहीं 1860 में सेंट थॉमस अस्पताल में नाइटिंगेल ट्रेनिंग स्कूल भी स्थापित किया, ताकि इच्छुक नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा सके।
आपको बता दें कि आज दिनांक 12 मई 2022 को नर्स डे के उपलक्ष्य में विकासखंड मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/सीएचसी मुनस्यारी में तैनात मेल नर्स ओमकार गडबंगी के नेतृत्व में सीएचसी मुनस्यारी में तैनात तमाम नर्सो के द्वारा सीएचसी मुनस्यारी में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की गयी। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु नर्सो की भूमिका एवं योगदान की जानकारी दी गयी।