उत्तराखण्ड
ईरान बोला, भारत को इजरायल पर दबाव बनाना चाहिए,,,,, युद्ध रोके
ईरान और इजरायल के बीच में
भीषण युद्ध जारी है, इस जंग में कई लोगों की जान जा
चुकी है, फिर भी हर बीतते दिन के साथ स्थिति और
ज्यादा विस्फोटक बनती जा रही है। अब इजरायल
की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बीच ईरान ने
भारत से एक मदद मांगी है। ईरान ने अपील की है कि
भारत को इजरायल पर प्रेशर बनाना चाहिए, भारत
को ईजरायल को रुकने के लिए कहना चाहिए।
असल में भारत में ईरान के उप-राजदूत मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा कि भारत को इजरायल की कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए, उस पर प्रेशर बनाना चाहिए। भारत एक शांति समर्थक देश है, उसकी बात सुनी जाती है, ऐसे में उसे इजरायल की आलोचना कर एक सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए। अब यह पहली बार है जब ईरान ने खुलकर इस युद्ध में भारत से कोई अपील की है।







