उत्तराखण्ड
नशा मुक्ति केन्द्रों में संयुक्त निरीक्षण कर समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक।
हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना ने जनपद में संचालित गैर सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर केन्द्र में संचालित गतिविधियों, कार्यक्रमों, केन्द्रों का पंजीकरण, केन्द्रों द्वारा प्रद्त की जा रही दवाईयों की जॉच किये जाने हेतु अधिकारियों की संयुक्त समिति का गठन किया है।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित सीओ, सिटी मजिस्ट्रेट , जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को नामित किया है।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि नशा मुक्ति केन्द्रों में संयुक्त निरीक्षण कर समयावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।