उत्तराखण्ड
डॉ० अभिषेक राज तथा डॉ० राहुल मौर्य को भेंट की गयी ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक
रिपोर्ट – मदन मधुकर
हल्द्वानी ( नैनीताल ), कुमाऊं मण्डल के सबसे बड़े व सर्वाधिक प्रतिष्ठित अस्पताल- डॉ सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पीटल में सेवारत प्रसिद्ध वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक राज व डॉ राहुल कुमार मौर्य को आज यहाँ ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी ।
पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा अस्पताल में सुविधाओं पर चर्चा के दौरान यह पुस्तक उन्हें ससम्मान प्रदान की गयी। दश महाविद्याओं में आठवीं प्रमुख महाविद्या ” जगद्जननी बगलामुखी ” की दिव्य महिमा पर लिखित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए दोनों ही न्यूरो विशेषज्ञों ने श्री पन्त का धन्यवाद करते हुए उनके प्रयासों को अत्यन्त सराहनीय बताया
न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक राज ने सुशीला तिवारी अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के साथ – साथ तराई भाभर एवं समीपवर्ती मैंदानी क्षेत्रों के लिए भी एक वरदान बताया । उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह अस्पताल सभी तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूर्ण है। दूर – दूर से रोगी यहाँ आते हैं और स्वस्थ होकर वापस जाते हैं। अस्पताल में हर चिकित्सा विभाग के सभी डॉक्टर्स सेवा भाव एवं समर्पण भाव से अपना कर्तव्य निभाते हैं। डॉ० अभिषेक राज ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान का भरपूर लाभ आम रोगियों को तभी दिलाया जा सकता है, जब संस्थान के संचालन एवं व्यवस्थाओं में सभी सहयोग करें । उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहाँ क्षेत्रभर से रोगी आते हैं, जिस कारण कई बार रोगियों के अलावा उनके परिजनों व तीमारदारों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है । ऐसी स्थिति में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें, इसके लिए सभी से धैर्य व सहयोग की उम्मीद की जाती है।
कुल मिलाकर मधुरभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी न्यूरो सर्जन डॉ अभिषेक राज मानवता की एक मिशाल है श्री अभिषेक राज तथा उनके सहयोगी डॉ राहुल मौर्य लम्बे समय से अपनी चिकित्सकीय विशेषज्ञता एवं अनुभव से रोगियों की सेवा में लगे हुए हैं। पहाड़ के दूरस्थ इलाकों से पहले रोगियों को उपचार के लिए खासतौर से न्यूरो सम्बन्धी परेशानियों के लिए बरेली या दिल्ली जाना पड़ता था, परन्तु अब यह सारी सुविधा यहीं हल्द्वानी में सुलभ है। अस्पताल में अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ पा कर लोगों को राहत प्राप्त हो रही है।