जन मुद्दे
जल संस्थान संविदा श्रमिकों का धरना-प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी।
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ कुमाऊं मण्डल ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार एक दिवसीय धरना शुरू कर दिया। मंडलीय अध्यक्ष के निर्देश पर धरना-प्रदर्शन शुरु हुआ।
धरना-प्रदर्शन स्थल पर हुई सभा में संगठन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन घनश्याम बर्गली ने किया।धरना स्थल पर वक्ताओं ने श्रमिकों की ज्वनत समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। समय पर वेतन भुगतान के साथ। ईपीएफओ एवं ईएसआई का लाभ, महगांई भत्ते देने की मांग एक स्वर से उठाई। कहा कि 17 अक्टूबर 2021 को जो समझौता हुआ था। उस पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही हो पाई। इस पर चिन्ता व्यक्त की गई।
तय किया गया कि मांगों पर विचार न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने में अध्यक्ष घनश्याम बर्गली के अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, प्रचार मंत्री के अलावा, प्रेम राम, प्रकाश, दिनेश पुरी गोस्वामी, नवीन चंद्र, शिव राम आदि मौजूद थे।