जन मुद्दे
ग्राम पंचायत बहादरपुर जट्ट में स्वच्छता को लेकर ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों ने ले शपथ
हरिद्वार: आज ग्राम बहादरपुर जट्ट के पंचायत घर में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार स्वच्छता अभियान चलाया गया इसी क्रम में ग्राम पंचायत भवन बहादरपुर जट में ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने ग्राम पंचायत सदस्यो, जनप्रतिनिधियों और ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई शपथ के माध्यम से सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी लोग हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में 2 घंटे का समय निकाल कर श्रमदान करेंगे और ना खुद गंदगी करेंगे और ना किसी दूसरे को गंदगी करने देंगे और अपने घर परिवार ,मोहल्ले गांव और कार्यालय को स्वच्छ रखेंगे उन्होंने शपथ ली की दुनिया के अंदर जितने भी स्वच्छ देश हैं उनका मुख्य कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते हैं और ना दूसरे को करने देते हैं हमें उनसे प्रेरणा लेनी है उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत स्वच्छ अभियान को सार्थक बनाकर अपने देश को स्वच्छ बनाना है इसी क्रम में ग्राम बहादरपुर जट्ट में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ग्राम सभा सदस्य रमेश चंद जिवेद्र तोमर रेनू चौधरी हिमांशु सैनी मोहित कश्यप अजमेर कश्यप मनोज कुमार सचिन पाल अश्वनी शर्मा आयुष तोमर सचिन आर्य सहित ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।