उत्तराखण्ड
‘प्रतिपक्ष संवाद’ के ब्यूरो प्रमुख विमल शाह के पिता जीवन लाल साह का देहांत। इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की परिवार जनों को शक्ति प्रदान करे। ‘प्रतिपक्ष संवाद’ संवेदना व्यक्त करता है।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
जीवन लाल साह किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। अपने जीवन काल में उन्होंने चाहे राजकीय पॉलीटेक्निक हो या कुमायू इंजीनियरिंग कालेज हो या फिर पानी की समस्या हो सभी के लिए अपना अहम योगदान दिया। स्व.विपिन चंद्र त्रिपाठी स्व.प्यारे लाल साह नंद किशोर आदि लोगों के साथ मिलकर हमेशा द्वाराहाट के हित के बारे मे सोचते हुए कार्य किया।
जीवन लाल साह उत्तर प्रदेश में लखनऊ सचिवालय में कार्यरत थे।मगर द्वाराहाट के विकास के लिए हितचिंतक का निर्माण किया गया जिस कारण साह अपनी सचिवालय की नौकरी छोड़ हितचिन्तक के व्यवस्थापक के रूप में कार्य करने लगे ।करीब अपने जीवन के 65साल हितचिंतक को दिए यहां पर रहकर उन्होने द्वाराहाट के युवाओं को टाइपिंग सीखाने का कार्य किया ।और द्वाराहाट की प्रसिद्ध रामलीला में डायरेक्सन का कार्य किया। साथ ही रामलीलाओं में नारद, अंगद, जनक लव कुश के पात्रों का सजीव नाटक कर अपनी अभिनय की अमिट छाप जनता के बीच छोड़ी।जिनको आज भी जनता याद करती है।कांग्रेस पार्टी के कई पदों पर सुशोभित होकर पार्टी की निस्वार्थ सेवा की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी चंद्र भान गुप्ता ।वन मंत्री गोविंद सिंह माहरा। देश की प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी से सीधा संपर्क जीवन लाल साह के साथ रहा मगर सादगी का जीवन व्यतीत करने वाले जीवन लाल साह ने कभी इन संबंधों को निहित स्वार्थ के लिए उपयोग नहीं किया ।आज की वर्तमान राजनीति से वो व्यथित रहते थे उनका कहना था की आज की राजनीति महज व्यक्ति विशेष की रह गई है जबकि पुराने समय में अर्थात उनके दौर में जनता के हित को सर्वोपरि माना जाता था।
जीवन लाल साह के देहांत की खबर सुनकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने उनके सुपुत्रों को दूरभाष पर बात करते हुवे कहा की आज द्वाराहाट ने एक रत्न खो दिया ।इसकी क्षति को पूरा नही किया जा सकता है ।वहीं राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दुख व्यक्त करते हुवे पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कहा जल्द ही परिजनों से मिलने घर आऊंगा।पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट पुष्पेश त्रिपाठी महेश नेगी सांसद अजय टम्टा गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक ने दुख प्रकट करते हुवे अपनी संवेदना व्यक्त की।