उत्तराखण्ड
सीएम के जनसंपर्क अधिकारी की पत्रकार वार्ता, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से बड़ रहा पलायन का खतरा- नैलवाल। कहा जौरासी में पर्यटन की अपार संभावनाएं।
हेम कांडपाल
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीसी नैलवाल ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं व केंद्रीय विद्यालय जैसे स्कूलों की कमी के चलते पलायन का खतरा बढ़ रहा है, वे मुख्यमंत्री से बातचीत कर उक्त दोनों समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जौरासी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसे लेकर वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। कहा कि युवा सीएम की कार्यप्रणाली को लेकर लोग बेहद खुश हैं। जनता को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
नैलवाल यहां भाजपा नेता डा. विनोद छिमवाल के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा व कतिपय स्थानों पर सड़क संबंधी समस्याओं के बारे में लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। कहा कि सीएम धामी ने आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर जिस तरह से त्वरित गति से कार्य किया वह बहुत एतिहासिक व अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जनता धामी को फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर ब्लाक में केंद्रीय विद्यालय खोलने का सुझाव पूर्व में भी दिया था। चौखुटिया व द्वाराहाट में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालयों को जल्द खुलवाने के लिए वे अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे। इस मौके पर लोगों ने चौखुटिया व जौरासी में पर्यटक आवास गृह खोलने, चौखुटिया तहसील को परगना का दर्जा देने, महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने, तड़ागताल झील को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने सहित विभिन्न मांगें रखी। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर डा. विनोद छिमवाल व चंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।
प्रत्याशी चयन का फीडबैक लेना संगठन का काम।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीसी नैलवाल पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के सघन भ्रमण पर हैं। उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यह भी चर्चा थी कि वे प्रत्याशी चयन का फीडबैक भी ले रहे हैं। परंतु नैलवान ने इस बात से इंकार किया है उनका कहना है कि यह सब संगठन का काम है। वे तो सिर्फ विकास कार्यों की स्थिति, सरकार से जनता की अपेक्षाएं व मुख्य समस्याओं आदि की जानकारी ले रहे हैं। उनका फोकस इन्हीं बातों पर है। सीएम को उन्होंने इससे संबंधित जानकारी ही देनी है।