उत्तराखण्ड
जंगल फिएस्टा ने किया क्रिसमस जूनियर शेफ़।
जंगल फिएस्टा ने किया क्रिसमस जूनियर शेफ़। आज क्रिसमस दिवस के अवसर कुसुम खेड़ा स्थित जंगल फिएस्टा में जूनियर शेफ़ की वर्कशॉप का आयोजन जंगल फिएस्टा और पिज़्ज़ा क्रेविंग ने संयुक्त रूप से किया। जँहा 5 से 15 वर्ष तक आयु के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
रेस्टोरेंट के शेफ़ गोधन सिंह चौहान ने सभी बच्चों को पिज़्ज़ा बनाने की विधी बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी डी जोशी और नागेश दुबे ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जंगल फिएस्टा के निदेशक मोहन रावत और प्रियंका रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा को एक मंच मिलता है जँहा बच्चों का मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम में बतौर बिशिष्ट अतिथि ए वन इंडस्ट्रीज के निदेशक गौरव मेसेस ने बताया कि कुकिंग से संबंधित यह वर्कशॉप और कांटेस्ट वास्तव में सराहनीय है उन्होंने जंगल फिएस्टा से इस तरह का आयोजन समय समय पर आयोजित करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि डी डी जोशी ने सभी प्रतिभागियों के अभिभावकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराते रहना चाहिए।