उत्तराखण्ड
जंगल फिएस्टा ने किया योग शिविर का आयोजन।
हल्द्वानी- योग स्टूडियो, पन्नचक्की चौराहा पॉलीसीट ने जंगल फिएस्टा दोगाँव, ज्योलीकोट के साथ मिलकर शिवरात्रि के अवसर पर रविवार की प्रातः निःशुल्क योग-सत्र आयोजित किया, जिसमें हल्द्वानी और ज्यूलिकोट के लोगों ने उपस्थित होकर योग,प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।

योग -शिक्षक अजय रावत और शिक्षिका स्निग्धा सक्सेना ने योग के विषय में अवगत कराया एवं आज के व्यस्त जीवनशैली में योग की महत्ता के बारे में चर्चा की।

उनका कहना है कि वह हर महीने में अलग -अलग जगह पर ऐसे निःशुल्क योग – सत्र का आयोजन करते रहेंगे ताकि योग से होने वाले लाभ के बारे में सबको बताया जा सके।












