उत्तराखण्ड
नैनीताल की सबसे हॉट सीट पर जीती,,,,, छवि कांडपाल बोरा
निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया। बताते चलें पनियाली रामडी आनसिंह सीट जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीट में गिनी जाती है जहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में भाजपा ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया इसके बावजूद भी पार्टी अपने प्रत्याशी को करारी हार से नहीं बचा पाई। छवि बोरा ने धमाकेदार जीत हासिल की है ।











