उत्तराखण्ड
कर्नाटक जीत से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू– धीरेंद्र प्रताप
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर
टिप्पणी करते हुए कहा है कि कर्नाटक के नतीजों से अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 2024 के लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए वाटरलू साबित होंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि इस चुनाव का सेहरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और प्रियंका गांधी वाड्रा पर बंधना चाहिए। जिन्होंने इस चुनाव में रात दिन नकाम किया और पार्टी को जिताने का काम किया।
इस चुनाव में पार्टी के मुख्य प्रचारक जयराम रमेश पवन खेड़ा और पार्टी महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को भी इस जीत के लिए बधाई देते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कर्नाटक के तमाम मतदाताओं को भी बधाई दी जिन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के लिए एक जरूरी संदेश माना और उसी के अनुसार कांग्रेस के तिरंगे पर मोहर लगाकर भाजपा की फासीवादी और विकास विरोधी नीतियों को तिलांजलि देने का काम किया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा इस चुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है और उनका विश्वास है कांग्रेस इन चुनावों में भाजपा को धूल चटाने का काम करेगी।