उत्तराखण्ड
काठगोदाम, 7 वर्षीय स्कूली छात्र को बुलेट सवार ने मारी टक्कर,,,
हल्द्वानी। मां का हाथ पकड़ स्कूल जा रहे सात वर्ष के मासूम को टक्कर मार तेज रफ्तार बुलेट सवार फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से बच्चा उछलकर दूर जा गिरा। इस दौरान बाइक सवार मौके से भाग निकला। घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह काठगोदाम स्थित सेंट थेरेसा स्कूल का कक्षा एक का छात्र दिव्यांश तिवारी अपनी मां के साथ पैदल स्कूल जा रहा था, तभी हाइवे पर तेज गति से काठगोदाम की ओर जा रहे बुलेट सवार ने स्कूल गेट के पास बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। इस बीच बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बच्चे को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत में सुधार है। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना काठगोदाम पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।











