उत्तराखण्ड
किताब कौतिक का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बच्चों की काब्य गोष्ठी के साथ समापन।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
बिपिन त्रिपाठी विचार मंच एवं क्रिएटिव उत्तराखंड म्यर पहाड के तत्वावधान में शीतलापुष्कर मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय किताब कौतिक का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बच्चों की काब्य गोष्ठी के साथ समापन हुआ।
आज तीसरे व अन्तिम दिन पक्षी अवलोकन, पंरपरागत औषधियों की जानकारी, महिला स्वास्थ्य पर डाo भारती पंत गहतोड़ी व मंजूषा के ब्याख्यान , भाषा संरक्षण पर डाoहयात सिंह रावत “पहरु” के ब्याख्यान दिए। रमेश चन्द्र पंत की पुस्तक का डाo हरीश पाण्डेय द्वारा विमोचन, साइबर ठगी पर नैनीताल बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।
प्रातः हैरीटेज वाक का नेतृत्व करते हुए पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने उत्तराखंड में मौजूद पक्षियों पर विस्तृत जानकारी साझा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बोनाफाईड स्कूल, मनषा ग्रुप चौखुटिया व नन्हे बच्चों की काब्य गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक सहित विसडम कौन्वैन्ट स्कूल चौखुटिया की टीम द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत करती नृत्य नाटिका ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्थानीय विद्यालयों डीआईसी, यूनिवर्सल, एमडी तिवारी इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा। समापन समारोह पर पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी आदि ने किताब कौतिक के सफल संचालन के लिए आयोजक मंडल, अतिथियों आदि को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजक मंडल संयोजक हेम पंत,दयाल पाण्डेय, केपीएस अधिकारी, ओपी हर्बोला, लक्ष्मी चंद त्रिपाठी, अनिल चौधरी, डा बलवन्त सिंह, डा. दीपक मेहता, प्रकाश जोशी, गिरीश मठपाल, मंजू रावत आदि मौजूद थे।
किताब कौतिक के समापन दिवस पर वरिष्ठ आईएएस ललित मोहन रयाल की उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगगायक नरेन्द्र नेगी के 100 गीतों पर आधारित पुस्तक कल फिर जब सुबह होगी की प्रतियां अतिथियों को भेंट की गई। इस अवसर पर संजय मठपाल आदि उपस्थित थे।