उत्तराखण्ड
चार धाम यात्रा के लिए कोविड प्लान जानिए क्या है नई गाईडलाईन।
देहरादून- कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भी राज्यों की बैठक ली। चार धाम यात्रा पर भी एक बार फिर से कोरोना महामारी का साया मंडरा रहा है। इस बार यात्रा में कोविड को लेकर कोई लापरवाही न हो इसके लिए प्रशासन पहले ही तैयारी कर चुका है। कुछ दिनों पहले तक मास्क फ्री के निर्देश जारी हुए लेकिन अब कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर एसा लगता है कि फिर से प्रतिबंधों की वापसी होगी। इसी के चलते चारधाम यात्रा से पहले अब बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच कराई जाएगी।
चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सतर्क हो गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जाएगी। इसके लिए जल्द राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। इसके अलावा कोविड सैंपल जांच दोगुनी की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम ने भी अधिकारियों की बैठक बुलाई और उसमें कोविड गाईडलाइंस का पालन कराने को लेकर दिशा र्निदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं और पर्याप्त मानव संसाधन हो। संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस रखा जाए।