उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में धारा 144 लागू जानिए क्या है वजह।
हल्द्वानी- कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी हमेशा सुर्खियों में रहता है अब हल्द्वानी में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। हालंकि इसकी वजह कोई विवाद नहीं बल्कि परिक्षाऐं हैं। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा अयोजित परिषदीय परीक्षा 2022 की हाईस्कूल और सेकेंड इयर की इन्टरमीडिएट परीक्षायें बुधवार से 05 मई 2022 के बीच होगी। उपजिलाधिकारी परगना मजिस्टेट मनीष कुमार सिह ने आदेश दिये हैं कि परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक परगना हल्द्वानी के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है।
परगना मजिस्ट्रेट ने कहा परीक्षा केन्द्रों के 100 गज के अन्दर बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नहीं होंगे इसी के साथ कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र लाठी तथा डंडा आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा 100 गज की परिधि में नहीं आयेगा।परीक्षा स्थल के 100 गज की परिधि के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन, फैक्स नहीं लगायेगा साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिधि में ड्रोन कैमरे आदि का संचालन नहीं करेगा।आपको बता दें कि सही तरीके से परिक्षा हो पाए और कानून व्यवस्था भी बरकरार रहे इसके लिए प्रशासन एक्टिव मोड में नज़र आ रहा है।