उत्तराखण्ड
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा 24 घंटे में किया चोरी की घटना का अनावरण 100% सामान बरामद।
संवाददाता श्याम सुन्दर
कोतवाली मंगलौर पर वादी गुफरान निवासी जमालपुर रुड़की हरिद्वार द्वारा अपने लंढौरा स्थित कार वर्कशॉप से अज्ञात चोरों द्वारा दो A.C. 3 हेड लाइट, 2 बड़े बैटरी चोरी होने के संबंध में धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात मैं अभियोग पंजीकृत कराया गया था अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार महोदय द्वारा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को निर्देशित किया गया था और साथ ही निर्देश प्राप्त होने के पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा चौकी प्रभारी लंढौरा पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम को उचित दिशा निर्देश दिए गए गठित टीम द्वारा घटना के पश्चात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर मैनुअली कार्य कर मुखबिर को भी मामूर किया गया था* जिसके फलस्वरूप गठित टीम द्वारा निम्न अभियुक्तों को मय चोरी हुए समस्त सामान (100%) बरामदगी के साथ लंढौरा रोड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया और साथ ही अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl
अभियुक्त का नाम व पता
सामींन पुत्र शमीम निवासी बाहर किला लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार को पुलिस ने चोरी किए गए सभी सामान के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही अभियुक्त के पास से जो सामान बरामद हुआ है उस सामान की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार बताई जा रही है बरामद हुए सामान का वितरण
- कार के A.C-2
- दो बड़े बैटरी
3 तीन हेड लाइट है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे प्र0नि0 मनोज मेनवाल उप0नि0 पुष्पेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल 558 मनीष कॉन्स्टेबल 360 अरुण चमोली कॉन्स्टेबल 887 संजय कुमार पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे