उत्तराखण्ड
ऊंचापुल में कुमाऊँ ज्वेलर्स शोरूम का शुभारंभ।
हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रसिद्ध व्यापारिक प्रतिष्ठान “कुमाऊं ज्वैलर्स ” ने आज अपने पांचवें शोरूम का शुभारंभ कर दिया है। हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित ऊंचापुल में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने इस शोरूम का शुभारंभ किया।
श्रीमती तोलिया ने कहा कि कुमाऊं ज्वैलर्स ने मुख्य बाजार से हटकर नव विकसित क्षेत्र में प्रतिष्ठान खोल कर एक अच्छी शुरूआत की है। कहा कि इस शोरूम के खुलने के बाद लोगों को घर के पास ही क्वालिटी वाला सामान मिल जाएगा। कहा कि जिस तेजी से नगर निगम में हाल ही में शामिल क्षेत्र का विस्तार हो रही है, उसी प्रकार नए नए प्रतिष्ठान स्थापित हो रहे हैं। यह व्यापारियों और स्थानीय लोगों के हित में है।
मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा, गीता वर्मा, संजीव वर्मा, राजीव वर्मा, राहुल वर्मा, रवी वर्मा समेत परिवार के सदस्यों ने कहा कि यहां लोगों को आधुनिक डिजाइन की ज्वैलरी मिलेगी। रामशरण वर्मा ने बताया कि यहां पाॅजी, ग्लोबल, नथ, चूङी के कई डिजाइन उपलब्ध है। लोगों को अच्छी क्वालिटी के साथ ही 24 केरेट व हॉलमार्क ज्वैलरी मिलेगी। कहा कि लोगों के लिए यह प्रतिष्ठान नए-नए डिजाइन उपलब्ध करा रहा है।
श्री वर्मा ने बताया कि यह कुमाऊं ज्वैलर्स का पांचवा शोरूम है। इससे पहले हल्द्वानी के पटेल चौक, तिकोनिया, भोटिया पङाव व रुद्रपुर के हल्द्वानी मार्ग पर शोरूम शुरू कर दिए गए थे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर कुमाऊं की संस्कृति देखने को मिली छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।सभीअतिथियों ने संस्कृति से श्री वर्मा के जुड़ाव की भूरी भूरी प्रसंशा की।कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद प्रमोद तोलिया, प्रमोद पंत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगङवाल भुवन चन्द्र उपाध्याय समेत सैकङों लोग मौजूद थे।