उत्तराखण्ड
मजदूर दंपति को मिले 8 हीरे,,,
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कटिया गांव के मजदूर हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वे रातों-रात लखपति बन गए. पन्ना की खदानों में बीते 5 वर्षों से मजदूरी कर रहे इस दंपत्ति को खुदाई के दौरान एक साथ आठ हीरे मिले. इनमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हीरे हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है ।











