उत्तराखण्ड
देर रात मौसम ने करवट बदली है, जिले में आंधी की तबाही दूल्हा-दुल्हन पर गिरा डीजे
देर रात मौसम ने करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पर्यटकों ने बारिश का लुत्फ उठाया तो स्थानीय लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. राज्य भर में सोमवार की शाम तूफान और आंधी लेकर आई। इस तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कही पेड़ गिरने की वजह से कई हादसे हुए तो कही बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें दूल्हा दुल्हन के डीजे पर आते ही तूफान की रफ्तार तेज हो जाती है और तूफान धीरे-धीरे टेंट को भी वहां से उड़ा देता है। इसके बाद अचानक से डीजे का पूरा सेटअप गिर जाता है और अंधेरा छा जाता है।
केवल चीख-पुकार की आवाज सुनाई देती है। इसमें कोई दोराय नहीं कि देर शाम आए तूफान ने फसल के साथ-साथ कई और तरीकों से भी आम जनों को नुकसान पहुंचाया है। जिसकी एक बानगी इस वीडियो में भी देखी जा सकती है।