उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया यह कार्यशाला सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला Capacity Building Workshop On Co Mapping and Attainment विषय पर आयोजित की गई है कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी आर के मूर्ति ने बताया की ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग समय की आवश्यकता है पूरे देश में एजुकेशन गैप को भरने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी में भी Capacity Cuilding को विशेष महत्व दिया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नेगी द्वारा कहीं भी कभी भी शिक्षा संकल्पना पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सर्व सुलभ शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आईसीटी के माध्यम से यह सब संभव कर पा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गगन सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर क्वालिटी एनहैंसमेंट सीका के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरजा पांडे द्वारा बताया गया कि यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी इसमें सी ओ पी ओ मैपिंग स्टडी मैटेरियल बनाना आदि सिखाया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ सुमित प्रसाद डॉक्टर एमएम जोशी डॉक्टर आशुतोष कुमार भट्ट डॉक्टर शालिनी चौधरी अनुराग भट्ट तथा विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा प्रतिभा किया गया।