उत्तराखण्ड
तेंदूए का हमला,,,,,
रानीखेत : ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर का है यहां भंडरगांव में 58 वर्षीय जमन सिंह पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में जमन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि जमन सिंह प्रातः टहलने निकले थे जब काफी समय तक घर वापस नहीं आए तो परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, काफी खोजबीन के बाद बग्वालीपोखर कफड़ा मोटर मार्ग पर झाड़ियों के पास जमन सिंह घायल अवस्था में मिले जिन्हें तुरंत रानीखेत राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के सीएमएस डॉ0 संदीप दीक्षित ने कहा कि तेंदुए के हमले से जमन सिंह के गले में चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ईएनटी सर्जन को दिखाया गया उन्होंने बताया कि इसमें स्पेशल सर्जरी की आवश्यकता है इसलिए इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं अस्पताल पहुंचे वन विभाग के आर ओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि घायल के परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है और जो भी विभाग द्वारा आर्थिक मदद की सहायता होगी वो की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।











