दन्यां
आयुष दीजै कृपा निधाना, देखूं ये शंकर चाप पुराना दन्यां में रामलीला मंचन जारी।
दन्यां: रामलीला मंचन के तृतीय दिवस दन्यां में राम ने शिवजी का धनुष तोड़कर सीता के साथ स्वयंबर किया। शिवजी के धनुष के टूटने की आवाज सुनकर परशुराम क्रोधित होकर जनक दरबार में पहुंच गए। परशुराम लक्ष्मण के रोमांचकारी संवाद का देर रात तक दर्शकों ने आनंद उठाया।
रामलीला कमेटी दन्यां के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव देखने दूर दूर गांवों से महिलाएं आ रही हैं। ठंड के बावजूद देर रात तक रामलीला के अनेक मोहक दृश्यों का लोग आनंद ले रहे हैं। राम लीला महोत्सव में राम का अभिनय सौरभ मलारा, लक्ष्मण का अभिनय आदित्य मलारा, सीता का मानस जोशी और परशुराम का सुंदर अभिनय रमेश जोशी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक अध्यापक हरीश इमलाल ने दीप प्रज्वलित कर तृतीय दिवस का शुभारंभ किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरीश जोशी, व्यवस्थापक डीके जोशी, मनोज पंत, गोविंद जोशी, दिनेश भट्ट, कोषाध्याक्ष कैलाश जोशी, ज्ञान प्रकाश पंत, हरीश दरम्वाल, हरीश मलारा, कैलाश भट्ट, मोहन चंद्र पंत, मोहन चंद्र जोशी, संजीव कुमार, वृजभूषण पंत, रोहित पंत, कैलाश पंत, देश दीपक पंत, हरीश जोशी आदि लोगों से रामलीला महोत्सव देखने के लिए नियमित रूप से आने की अपील की है।