Connect with us

लम्बे समय से फरार वांछित गैंगस्टर को पौड़ी पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।

उत्तराखण्ड

लम्बे समय से फरार वांछित गैंगस्टर को पौड़ी पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।

प्रतिपक्ष संवाद गबर सिंह भण्डारी


फेरी लगाकर सोना चाँदी चमकाने के नाम पर आमजन के साथ करता था ठगी।

श्रीनगर गढ़वाल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ लगातार जारी।
दिनांक 09.08.2022 को वादी हीरा सिंह पुत्र मोहन सिंह,निवासी ग्राम-सिनला, थाना रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना रिखणीखाल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 03 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये, घर पर आने के उपरान्त उनके द्वारा हम लोगों को विश्वास में लेकर यह अश्वासन दिया गया कि आपके पुराने आभूषणों को चमकाकर हम उन आभूषणों को नया बनायेंगे। किन्तु उक्त अभियुक्त गणों द्वारा हमसे धोखाधड़ी से हमारे वास्तविक आभूषणों का प्रतिरूपण कर हमसे धोखाधड़ी की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणीखाल ने अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त पौड़ी पुलिस द्वारा अविलम्ब घटना का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर ठोस साक्ष्यों के आधार पर दिनाँक 10.08.2022 को अभियुक्त पवन सोनी, अभियुक्त खन्तार मंडल को जनपद की रिखणीखाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियोग उपरोक्त में अन्य फरार अभियुक्त चन्दन की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा रू0 10,000/- का ईनाम घोषित किया गया। जिसे रिखणीखाल पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर दिनाँक 22.01.2023 को जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे द्वारा अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त प्रकरण में सभी 04 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत दिनाँक 26.01.2023 को गैंग लीडर खन्तार मंडल गैंग सदस्य वीरेन्द्र शाह, चन्दन एवं पवन सोनी के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही होने के पश्चात अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद कोतवाली लैन्सडाउन के सुपुर्द की गयी। मामले में अभियुक्त वीरेंद्र शाह गैंगस्टर अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त से ही फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अभियोग उपरोक्त के वाँछित अभियुक्त वीरेन्द्र शाह की शीघ्र गिरफ्तारी करने करने के लिये टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। आदेशों के क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से वांछित गैंगस्टर अभियुक्त वीरेंद्र शाह पुत्र सिकंदर शाह, निवासी-बावन गंज, कटिहार बिहार को दिनांक 28.03.2023 को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम फेरी लगाकर सोना चांदी व पीतल के बर्तनों को चमकाते हैं और चमकाने में तेजाब का प्रयोग करते हैं। तेजाब से गहनों का कुछ सोना उतर जाता है, जिसे छानकर हम सुनार की दुकान में बेचकर मुनाफा कमाते हैं
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
वीरेंद्र शाह पुत्र स्व0 सिकंदर शाह (उम्र-38 वर्ष), निवासी बावन गंज, जिला कटिहार, बिहार।
पुलिस टीम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद
मुख्य आरक्षी रईस अहमद
मुख्य आरक्षी सरवण तोमर

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page