उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट. देश का नाम किया रोशन
द्वाराहाट उत्तराखंड के युवा देश सेवा के लिए हमेशा से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। वीरो की भूमि ने जहां असंख्य बेटे देशसेवा के लिए भारतीय सेना को दिए है। वहीं अब बेटियां भी देशसेवा करने में पीछे नहीं है। पहाड़ की एक और बेटी भारतीय सेना में जाकर देशसेवा करने के लिए तैयार है।
द्वाराहाट में आज ग्राम विजयपुर में जश्न का माहौल था जश्न इसलिए मनाया जा रहा था कि विजयपुर निवासी वीरेंद्र रौतेला की बेटी सुरभि रौतेला आज सेना में लेफ्टिनेंट पद की ट्रेनिग के लिए रावाना हो रही हैं। यह गांव विजयपुर ही नहीं बल्कि पूरे द्वाराहाट छेत्र के लिए गौरव की बात है की द्वाराहाट की बेटी का चयन सेना में वो भी लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है । सुरभि से हमारे संवाददाता विमल साह ने बात की सुरभि ने क्या कुछ कहा आप भी सूनिए….