हल्द्वानी
गर्व के पल – हल्द्वानी की सोनी बिष्ट सेना में लेफ्टिनेंट… दुखों का पहाड़ टूटने के बाद भी नहीं हारी सोनी बिष्ट
रिपोर्ट:दीपक जोशी
हल्द्वानी-पति को खोने के बाद दोबारा जिंदगी शुरू करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। लोग तो कह देते हैं वक्त के साथ जख्म भर जाएंगे लेकिन जो इन स्थितियों का सामना करता है, उसके लिए हर पल वर्षों की तरह बीतता है।
हल्द्वानी निवासी सोनी बिष्ट की कहानी भी कुछ इस तरह की ही है । सोनी बिष्ट को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB)इंटरव्यू में कामयाबी मिली है। वो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन जाएंगी। उनका चयन ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में हुआ है और ट्रेनिंग पूरा होने के बाद वो भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगी।
भारतीय सेना में पहुंचने का सफर सोनी के लिए आसान नहीं था। साल 2022 दिसंबर में सोनी बिष्ट की शादी नीरज सिंह भंडारी से हुई थी जो भारतीय सेना में ही थे। नीरज 18 कुमाऊं रेजिमेंट का हिस्सा थे। जनवरी 2023 में एक सड़क हादसे में नीरज की मौत हो गई। इसके बाद परिवार पर टूट गया । नीरज के निधन की खबर मिलते ही मां को हार्ट अटैक आ गया। भाई भी बीमार हो गए।
शादी के एक महीने बाद किसी के साथ ऐसा हो तो ना जाने कैसे कैसे ख्याल आने लगते हैं। शादी के तुरंत बाद सोनी का जीवन पूरी तरह से बदल गया था। लोगों ने उनका सहयोग किया। सोनी बिष्ट के पिता सुबेदार कुंदन सिंह ने उन्हें सेना में जाने की सलाह दी और फिर तैयारी शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनी बिष्ट ने आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद राजस्थान में ग्रेजुएशन किया।
यह ख़बर हम लोगों के लिए सीख है कभी हार मत मानो वक्त हमें सब सीखा देता है.