उत्तराखण्ड
लक्सर वन कर्मीयो ने रसेल वायेफेयर सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ा।
संवाददाता सोनू कुमार लक्सर
खबर लक्सर के भोगपुर क्षेत्र लक्ष्मी नारायण स्टोन क्रेशर से हैं जहां वन कर्मियों द्वारा लगभग 5 फुट के रसैल वायेफेयर सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया है लक्सर वन विभाग के डिप्टी राकेश कुमार सैनी द्वारा बताया गया कि लक्ष्मी नारायण स्टोन क्रेशर स्वामी शेर सिंह राणा द्वारा सूचना मिली कि एक रसैल वायेफेयर सांप क्रेशर में लंबे समय से पड़ा हुआ है वह किसी व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचा सकता है उस सूचना पर तुरंत ही वन विभाग से 2 कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उस रसैल वायेफेयर सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगह जंगल में छोड़ दिया गया है रसैल वायेफेयर सांप की लंबाई करीब पांच से छह फुट थी रसैल वायेफेयर सांप को पकड़े जाने के बाद क्रेशर स्वामी शेर सिंह राणा व अन्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली उसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में विकास चौधरी व मोबीन अहमद वनरक्षक भोगपुर कर्मी मौजूद रहे।