उत्तराखण्ड
मनीषा जोशी ने किया बिंता का नाम रोशन।
अल्मोड़ा जिले के बिंता गांव निवासी डॉक्टर मनीषा जोशी का चयन आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप मे हुआ है, मनीषा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मनीषा ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से न सिर्फ बिंता गांव का नाम रोशन किया है बल्कि अल्मोड़ा जनपद के साथ-साथ समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।
बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल मनीषा का बचपन राज्य के पिथौरागढ़ जिले में बीता। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पिथौरागढ़ से ही प्राप्त करने के उपरांत उन्होने पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमएससी की और उसके बाद आईआईएससी बेंगलुरु से पीएचडी करने के पश्चात वह पढ़ाई के लिए विदेश चली गई। जहां उन्होंने हाल ही में स्विट्ज़रलैंड की विख्यात यूनिवर्सिटी वासेल तथा वाटरलू यूनिवर्सिटी कनाडा से अपनी पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद अब वह आईआईटी दिल्ली में भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई है।











