उत्तराखण्ड
मनोज खुल्बे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल बेंकेट हाल एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक मनोनित।
हल्द्वानी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश के वेंकट हाल कारोबारियों को संगठन से जोड़ने की मुहिम चलाते हुए आज वेंकट हाल व कैटरिंग प्रकोष्ठ का गठन किया है,संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल की संस्तुति पर वेंकट हाल कारोबारी मनोज खुल्वे को वेंकट हाल व कैटरिंग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनित किया है, मनोज खुल्बे के मनोनयन पर प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,मुकेश बेलवाल,आफताब हुसैन,जगजीत सिंह चड्ढा,राकेश अग्रवाल,जगमोहन चिलवाल ,अजय कृष्ण गोयल,शोभा कनियाल,रमेश जोशी,राजेश अधिकारी,हिमांशु मेर,राजकुमार नेगी,अनिल बुधानी,हर्ष जलाल, राकेश बेलवाल,घनश्याम वर्मा,अतुल गुप्ता,ने बधाई दी है,मनोज खुल्बे ने अपने मनोनयन पर सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश मैं प्रकोष्ठ का गठन शीघ्र किया जाएगा,











