Connect with us

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में हुई बैठक लिए गए कई अहम फैसले

हरिद्वार

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में हुई बैठक लिए गए कई अहम फैसले

हरिद्वार: आम जनमानस हेतु अलाव जलाने🔥 व जरूरतमंदों के ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था “रेन बसेरा/शेल्टर हाउस” के साथ ही नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

दरअसल आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर लगातार बढ़ती ठंड एवं शीत लहर के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक अलाव जलाने एवं असहाय/जरूरतमंदों को ठंड से बचाते हुए रेन बसेरा/शैल्टर हाउस में उचित व्यवस्था एवं शैल्टर हाउस की संख्या और अधिक बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एवं एसडीएम हरिद्वार अजयवीर द्वारा भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ संयुक्त रूप से नगर निगम, गैस्ट हाउस/होटल धर्मशाला के पदाधिकारीगण आदि के साथ शीतलहर के दृष्टिगत आमजन की सहायता हेतु अलाव जलाने, अन्य स्थान चिन्हित करने, रेन बसेरा/शेल्टर हाउस में जरूरतमंदों को ले जाए जाने और अधिक शेल्टर हाउस बनाए जाने को स्थान उपलब्ध करने पर चर्चा की। साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया।

बैठक के बाद अधिकारीगण द्वारा कुछ निर्धन/गरीब वर्ग के लोगों को कंबल भी वितरित किए गए जो जरूरतमंदों को आगे भविष्य में भी वितरित किए जाएंगे।

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपरोक्त गोष्ठी में हुए आपसी विचार विमर्श पर स्थानीय होटल, धर्मशाला व्यवसायियों द्वारा भी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

अलाव हेतु कुछ मुख्य स्थानों को चिन्हित किया गया जिसमे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, खड़खड़ी, चण्डीचौक, चण्डीचौकी, भीमगौड़ा, हरकी पैड़ी, रानीपुर मोड़, वाल्मीकी चौक,शंकर आश्रम चौक, आर्यनगर चौक, बंगाली तिराह, दुर्गा चौक, झण्डा चौक, बैरागी प्रवेश द्वार, सैक्टर-2 बीएचईएल, शंकराचार्य चौक, घासमंडी तिराह, सिंहद्वार, पुल जटवाडा, देशरक्षक तिराह, ज्वालापुर फाटक, देवपुरा चौक, ललताराव पुल, तुलसी चौक एवं सप्तऋषि सामिल है। इन अलग-अलग आयोजित हुई गोष्ठियों में एडीएम प्रशासन एस नेगी, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, कई थानों के थाना अध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, होटल लॉज धर्मशालाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page