उत्तराखण्ड
CM पुष्कर की हार से नाराज ग्रामीणों की सांकेतिक जल समाधि, धामी से बात कर जानिए क्या मिला आश्वासन
अपने ही गृहक्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार निराश होकर स्वयं को हार के लिए जिम्मेदार मानते हुये पांच गांवों के ग्रामीणों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज को शारदा नहर में संकेतिक जल समाधि ली। इस दौरान एसडीएम और सीओ द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
मौके पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस मौजूद रही। आपको बता दें कि नेपाल सीमा से लगे 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया, बंदा झनकैया, बगुलिया, मेलाघाट, ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के खटीमा चुनाव हारने के कारण जल समाधि लेकर प्रश्चित किया। इससे पूर्व शारदा डैम के ऊपरी हिस्से में बसे ग्रामीणों की शनिवार को सांकेतिक जल समाधि की घोषणा पर तहसीलदार शुभांगिनी ने शारदा नहर का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जल समाधि के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया।
साथ ही नहर के पानी का स्तर मापा और नहर के आसपास साफ-सफाई करवाई। तहसीलदार ने जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि जल समाधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत फोर्स तैनात रही।