Connect with us

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत के पदाधिकारियों की हुई बैठक।

उत्तराखण्ड

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत के पदाधिकारियों की हुई बैठक।


रानीखेत। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में रानीखेत पर्यटक नगरी में बढ़ रहे फड़ व्यवसाय पर व्यापारियों की ओर से गंभीर चिंता एवं नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि हम स्थानीय रजिस्टर्ड फड़ व्यवसायियों के व्यवसाय के खिलाफ नहीं है लेकिन शहर के मध्य रोड पर लगने वाले फडो़ से यातायात में व्यवधान भी उत्पन्न होता है साथ ही पर्यटक नगरी की गरिमा व शोभा भी धूमिल होती है। रानीखेत के कारोबार को बढ़ाने के लिए रानीखेत को पर्यटक नगरी के रूप में बढ़ाने की बात पर बल दिया गया इस संबंध में कैंट प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर स्थानीय रजिस्टर्ड फडो़ को उचित खाली स्थान पर लगाने का प्रस्ताव दिया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारियों बढ़ते ऑनलाइन कारोबार के प्रचलन पर भी चिंता जाहिर की गई , इसके लिए अन्य व्यापार संघों से समन्वय बनाकर उचित मंचो तक इसके खिलाफ आवाज उठाने की भी पैरवी की गई। आने वाले समय में फुटकर व रिटेल बिजनेस के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगने की चिंता जाहिर की गई। 19 सितंबर 2022 को समस्त व्यापारियों की एक आम बैठक‌ का आयोजन करने पर भी सहमति हुई जिसकी सूचना समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से बैठक से पूर्व में भी दी जाएगी। समस्त व्यापार संघ पदाधिकारियों ने व्यापार संघ रानीखेत का एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर समस्त व्यापारियों व रानीखेत की जनता का आभार व्यक्त किया है। इस एक वर्ष के कार्यकाल में कई अभूतपूर्व निर्णय व्यापार संघ द्वारा व्यापारियों व जनता के हित में लिए गए हैं और यह उम्मीद जताई गई है कि व्यापारियों व जनता के मार्गदर्शन में रानीखेत के सर्वागीण विकास के लिए व्यापार संघ हमेशा तत्पर एवं अग्रणी रहेगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उप सचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page