उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ की समस्याओं पर राज्यपाल से मुलाकात।
देहरादून-पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सामंत एवं सदस्यों की आज उत्तराखंड के राज्यपाल से राजभवन देहरादून में पूर्व सैनिकों, शहीदों वीर नारियों एवं आश्रितों की समस्यायों एवं कल्याण के सम्बन्ध में मुलाकात की गई और कई मुद्दों पर चर्चा की।
बातचीत के प्रमुख प्रथम बिंदु राज्यपाल महोदय को पूर्व प्रेषित पत्रों ECHS पालीक्लिनिक पिथौरागढ़ में चिकित्सकों की कमी, PCS के साथ सभी राज्य स्तरीय पदों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण , शहीदों का सम्मान, ARO/BRO की वर्तमान स्थिति, क्षेत्रीय युवाओं के लिए सेना भर्ती का ज़िले में ही संपन्न हो होने के साथ लंबित लिखित परीक्षा आदि की वर्तमान स्थिति के साथ उपनल में हो रही विसंगतियों में पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिये पदों में आरक्षित प्रतिशत भागीदारी के साथ मुख्य मुद्दा पिथौरागढ़ में नई स्टेशन सी0एस0डी0 कैंटीन जल्द खोलने के लिए अनुरोध के सन्दर्भ में है। सभी मुद्दों पर बातचीत सकारात्मक रही।
पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष मेजर ललित सामंत, कैप्टन छतर सिंह बोरा, कैप्टन हरीश जोशी, सूबेदार चंद्र सिंह बोरा, एवं पूर्व सैनिक चंचल धामी शामिल रहे।