उत्तराखण्ड
एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल द्वारा ज्ञापन,,,,,,,
एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में निम्न बिंदुओं पर शीघ्र समाधान करवाने को लेकर तहसीलदार महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
1- हल्द्वानी शहर की तमाम सड़कों को गैस पाइपलाइन, सीवर लाइन बिछाने को लेकर खोदकर छोड़ दिया गया है जोकि बरसात के समय पर तमाम सड़कों पर गड्ढे बन गये है। शीघ्र सड़कों का निर्माण किया जाये। जिसमें दुर्घटनाओं पर रोक लग सकें।
2- शहर के तमाम गरीब लोगों के राशन कार्ड नहीं बन रहें हैं। जिनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खाद्य आपूर्ति कार्यालय में निर्देश दिए जायें जिससे गरीब लोगों के राशन कार्ड बन सकें।
3- कटघरिया, पनियाली की सड़कों पर काफी गड्ढे हो गये है जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं तथा बरसात का पानी भरने से गड्ढे दिख नहीं रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।
4- कटघरिया-काठगोदाम बायपास रोड में काफी समय से नहर कवरिंग का कार्य कछुए की चाल में चल रहा है जिससे वहां के निवासियों एवं आने जाने वाले वाहनों से काफी जाम लग रहा है। शीघ्र नहर कवरिंग का कार्य करवाया जाये।
5- शहर में सड़कों पर तमाम बेजुबान जानवरो का तांता लगा रहा है जिससे विगत रात्रि में ऊचांपुल कालाढूंगी रोड़ पर दुर्घटना हुई है जिससे उसकी मौत हो गई ऐसे ही तमाम सड़कों पर बेलगाम तरीके से घूम रहे जानवर कई दुर्घटनाओं का सबब बन रहें हैं। इनका निराकरण किया जाये।
6- नैनीताल जिले के सरकारी विद्यालयों में छोटे छोटे बच्चों से विद्यालयों में कार्य करवाया जा रहा है जोकि इस समय पर बरसात के समय सांप, कीड़ों का समय है अगर किसी भी बच्चे को कोई परेशानी होती है उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
अतः निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने कि कृपया करें।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शशि गुप्ता, संगठन मंत्री जीतू सागर, नगर सचिव लक्ष्मी देवी, शिवम सिंह ठाकुर, कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, लीलाधर आर्या, जमील कुरैशी, मोहम्मद नबी, समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।











