हरिद्वार
लक्सर क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार/लक्सर:इन्वेस्टर्स समिट 2023 का लाभ राज्य के बेरोजगार युवाओं को मिले तभी इस आयोजन को सफल माना जाएगा। दरअसल कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र ज्ञापित किया यह पत्र लक्सर के उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा ज्ञापित किया गया। इस पत्र के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने उत्तराखंड के लक्सर विधानसभा में रोजगार को युवाओं तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री को निर्णायक भूमिका निभाने का आवाह्न किया। उन्होंने पत्र के माध्यम से लक्सर विधानसभा में हरिद्वार रोड रईसी रोड रुड़की रोड एवं स्थल रोड आदि जगहों पर मिल्क प्लांट या अन्य को इस प्रकार की फैक्ट्री लगाने का आह्वान किया जिसमें युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि केवल संकल्प यात्रा को घर-घर घूमर वोट बताने से युवाओं का भला नहीं होने वाला है इसके लिए रोजगार को धरातल पर उतरना होगा जिसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस कार्य को किए जाने के लिए हम आशावादी है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्ष्य क्षेत्र के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इस्तकार अहमद लोकेश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस मुकेश सैनी सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी प्रधान रोनी कुमार विकास कुमार नीरज सागर राजीव गोयल अजीत सिंह आदि मौजूद थे।