उत्तराखण्ड
मौसम विभाग का अलर्ट: इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित।
प्रतिपक्ष संवाद ब्यूरो चम्पावत
चम्पावत– मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावनाओं के चलते छात्र, छात्राओं व छोटे बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमंत कुमार वर्मा ने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।