उत्तराखण्ड
हिन्दुओं का पलायन,,,,,, मुर्शिदाबाद ।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रभावित इलाकों में 1,600 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, जिले के धूलियान से 500 से अधिक हिंदुओं ने पलायन कर मालदा में शरण ली है। हिंसा प्रभावित लोगों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत के सिलसिले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वक्फ कानून के विरोध में शनिवार को मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है।











