उत्तर प्रदेश
मिसेज एशिया विजयता सचदेवा को अक्षय कृपा हॉस्पिटल के निर्देशक ने समारोह के दौरान किया सम्मानित ।
रिपोर्टःशनि केशरवानी
प्रयागराज-मॉडलिंग से लेकर सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिसेज एशिया विजयता सचदेवा को अक्षय कृपा हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर प्रियंकर शर्मा ने एक संक्षिप्त समारोह के दौरान सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने कहां की समाज में महिलाओं को भले ही समानता का अधिकार मिल गया हो बावजूद इसके अभी भी उन्हें घर की चौखट से बाहर निकल किसी भी क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने में अनेकों दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है मैं विजयता सचदेवा जी की हिम्मत को दाद देता हूं कि उन्होंने न केवल मॉडलिंग और ब्यूटीशियन के क्षेत्र को चुना बल्कि इन दोनों विधाओं में वह मुकाम हासिल किया जिसका लोग ख्वाब देखते हैं डॉक्टर प्रियंकर शर्मा ने कहा कि वाराणसी सहित पूर्वांचल मैं कई ऐसे लड़के और लड़कियां हैं जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं पर उन्हें कोई ऐसा संस्थान नहीं मिल पाता जो इन विधाओ में पारंगत कर सके ऐसे में हम एक ऐसे संस्थान की परिकल्पना कर रहे हैं जहां मॉडलिंग एक्टिंग ब्यूटीशियन ट्रेनिंग स्किन एंड हेयर ट्रीटमेंट मेक ओवर शॉर्ट फिल्म और ओट फिल्म का निर्माण जैसी विधाए एक छत के नीचे सीखी जा सके उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम विजयता सचदेवा सहित हर विधा के निपुण लोगों को संस्थान से जोड़ सकेंगे जिनका लाभ यहां सीखने आए लड़के और लड़कियों को मिल सके मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने डॉक्टर शर्मा के इस सपने को साकार करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे संस्थान की यहां बेहद जरूरत है ऐसे संस्थान खुलने से वाराणसी आसपास और पूर्वांचल के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें यहीं पर इन क्षेत्रों में अपना करियर सवारने का अवसर मिल जाएगा।