उत्तराखण्ड
27 दिन बाद , गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज,,,,,,
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आने के लिए निकले अधेड़ के लापता होने के 27 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से मनगढ़, बेरीनाग निवासी राम सिंह पूर्व में दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। राम सिंह पहाड़ स्थित गांव में भतीजे की शादी में आए थे। बीते माह 04 जून को वह वापस दिल्ली जाने के लिए बेरीनाग से हल्द्वानी के लिए निकले। यहां उन्हें अपने पोते हरीश सिंह के पास आना था, लेकिन देर शाम तक वह हल्द्वानी नहीं पहुंचे जबकि फोन पर उन्होंने बस से हल्द्वानी के लिए रवाना होने की बात कही। इसके बाद 27 दिन गुजर जाने के बाद भी उनका कोई अता पता नहीं चला,अब पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अधेड़ की खोजबीन शुरू कर दी है।











