उत्तराखण्ड
लापता किशोरी हल्द्वानी में मिली,,,,
अल्मोड़ा। धौलछीना थाना क्षेत्र की निवासी और गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने हल्द्वानी से सकुशल ढूंढ लिया है। नाबालिग को उसके भाई के सुपुर्द किया। रविवार की शाम थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने धौलछीना थाने में सूचना दी। बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से चली गई और नहीं लौटी। थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने बालिका की खोजबीन शुरू की। टीम ने सर्विलांस सेल और हल्द्वानी पुलिस की सहायता से गुमशुदा बालिका के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाकर उसे तीन घंटे के भीतर रविवार रात हल्द्वानी से पकड़ लिया।











