मौसम
भारत में इस बार मानसून देर से।
भारत में मानसून की दस्तक केरल से ही होती है अमूमन मानसून का आगमन 1 जून से होता है लेकिन इस बार देरी हो रही है। इस बार माना जा रहा है कि मानसून चार जून तक पहुंचेगा । लेकिन उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर व आस-पास के राज्यों में रहने वाले लोगों की चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस साल कुछ दिनों के अंतराल में मौसम कूल होता रहा है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम बढ़ गया है। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में बुधवार से शहर में बादल छाए रहेंगे। और गुरुवार को शहर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जाहिर है इस बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा। जिसकी वजह से मौसम नॉर्मल हो सकता है। आईएमडी ने कहा है कि बारिश केवल एक दिन होने की संभावना है और शुक्रवार से फिर से आसमान साफ रहने की उम्मीद की जा सकती है। ब्यूरो