उत्तराखण्ड
नैनीताल,,,,,,सुखने लगी नैनीझील।
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध नैनीझील, जो कभी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और निर्मल जल के लिए प्रसिद्ध थी, अब जल संकट की गंभीर स्थिति का सामना कर रही है. बीते पांच वर्षों में झील का जलस्तर सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि झील के चारों ओर डेल्टा उभरने लगे हैं, जिससे इसकी सुंदरता पर ग्रहण लग गया है. अगर यही स्थिति रही, तो आने वाले महीनों में स्थानीय लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है, जबकि गर्मी के दौरान पर्यटन सीजन में पर्यटकों को भी पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ेगी. सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 में झील का जलस्तर केवल 4 फीट 7 इंच रह गया है, जो बीते पांच वर्षों में सबसे कम है. इसके पहले वर्ष 2020 में झील का जलस्तर 6 फीट 10 इंच था. वर्ष 2023 में यह घटकर 4 फीट 8 इंच रह गया था. हालांकि, इस वर्ष यह उससे भी नीचे चला गया है ।











