उत्तराखण्ड
नैनीताल पर मंडराता खतरा,,,,,
उत्तराखंड का प्रसिद्ध शहर नैनीताल वर्तमान समय में चौतरफा खतरों को झेल रहा है। जानकारी के मुताबिक, शहर में भूस्खलन, दरारों और भूकंप की घटनाओं ने लोगों को खौफ से भर दिया है। शहर में कई किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में पहाड़ों के धंसने की खबर भी सामने आ रही हैं। सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं कि क्या ‘नैनीताल’ शहर भूगोल के नक्शे से मिट जाएगा । नैनीताल की पहाड़ियों में भूस्खलन के खतरे के बीच चूहों ने भी आतंक मचा दिया है। चूहों ने शहर के हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की दीवारों, नालों की सुरक्षा दीवारों आदि को खोखला कर दिया है। इस कारण नालियां चोक हो रही हैं और सफाईकर्मियों के लिए मलबे को निकालना चुनौती का काम साबित हो रहा है। नैनीताल के जिलाधिकारी ने भी इस मामले में परीक्षण कर के रिपोर्ट की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूहों ने झील के पास, मॉल रोड और अन्य सड़कों की सुरक्षा दीवारों को भी खोखला कर दिया है। अगर दीवारों की मिट्टी निकलती है तो इससे घरों में दरार और भू-धंसाव का खतरा बढ़ता है।
हाल ही में उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की डराने वाली घटनाएं सामने आई थीं। अब ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूपी गांव में भी देखने को मिल रहा है। यहां किसी अनहोनी के डर से लोग घरों को छोड़कर जा रहे हैं।











