उत्तराखण्ड
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुकेश बोरा पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला,उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन प्रशासक के पद से हटाया।
हल्द्वानी-उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं में दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुकेश बोरा पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने शनिवार को ही इस मामले में एसएसपी नैनीताल से शिकायत की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली में एक विधवा महिला से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि साल 2021 में पति के देहांत के बाद उसे बच्चों के पालन-पोषण के लिए नौकरी की जरूरत थी। उस समय नैनीताल दुग्ध अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उसकी डेयरी में एक जगह नौकरी लगवा दी। आरोप है कि इसके बाद 10 नवंबर 2021 को मुकेश बोरा ने उसे नियमित करने का झांसा देकर काठगोदाम नरीमन चौराहा स्थित एक होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाएं और किसी को बताने पर नौकरी से निकालने व मारने की धमकी दी। नरीमन चौराहा स्थित होटल में बलात्कार के बाद आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड करने की धमकी दी। आरोप यह भी है कि दुग्ध संघ अध्यक्ष ने महिला पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया । मना करने पर अपने चालक से धमकी दिलाई। महिला ने एसएसपी को ड्राइवर की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे धमकी भरे मैसेज के साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।
नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं में दुष्कर्म और धमकाने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 376, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच में आये तथ्यों के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि उक्त प्रकरण के बाद नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन में प्रशासक के तौर पर भी नियुक्त किया गया था जिन्हें अब तत्काल प्रभाव से प्रशासक के पद से हटा दिया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।