उत्तराखण्ड
नैनीताल SSP का कड़ा एक्शन,,,,
नैनीताल। पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कदम विभाग में जवाबदेही और निष्पक्षता को मजबूत करने का स्पष्ट संदेश देता है।
उपनिरीक्षक निलंबित
तल्लीताल क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक बबिता को ड्यूटी के दौरान कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने और पूर्व में बार-बार लापरवाही बरतने के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित किया गया है। उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन कार्य में सुधार न होने के कारण यह सख्त कदम उठाया गया।
कांस्टेबल पर कार्रवाई
यातायात सैल में तैनात कांस्टेबल आकाश कुमार को 24 अप्रैल को राजपुरा क्षेत्र में एक धार्मिक प्रकरण में निष्पक्षता का उल्लंघन करते हुए एक पक्ष का समर्थन करने का दोषी पाया गया। सिपाही का यह आचरण विभाग की छवि को धूमिल करने वाला माना गया, जिसके चलते उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया।
एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा, “पुलिस सेवा में प्रत्येक कर्मचारी को निष्ठा, निष्पक्षता और सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। ड्यूटी में लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे कृत्यों पर कठोर कार्रवाई होगी, चाहे कर्मचारी किसी भी पद पर हो। विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि है।











