उत्तराखण्ड
नंदा देवी महोत्सव में अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
रानीखेत। श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर व जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल तथा सीनियर वर्ग में बियर शिवा स्कूल प्रथम स्थान पर रहे। शकुनाखर प्रतियोगिता में रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखण्ड के करीब 26 विद्यालयों ने शिरकत की।
यहां नंदादेवी मंदिर के निकट मैदान में दोपहर समय आरम्भ हुई अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में विभिन्न विद्यालयों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। देर शाम तक चली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के समूह लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी। सब जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, विवेकानंद विद्या मंदिर ने द्वितीय और राजकीय जूनियर हाईस्कूल सौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बियरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला ने प्रथम ,जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला ने द्वितीय और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शकुनाखर प्रतियोगिता में रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज विजेता और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ताड़ीखेत उप विजेता रहे।
लोकनृत्य प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को रंगकर्मी और सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी विद्यालयों से अपनी मामूली कमियों को सुधार कर अगले आयोजन में और बेहतर प्रस्तुति की उम्मीद जताई। नंदादेवी महोत्सव समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह ने प्रतियोगिता के निर्णायक ओम् प्रकाश साह और संदीप गोरखा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। शकुनाखर प्रतियोगिता के विजेताओं को व्यापार मंडल उप सचिव विनीत चौरसिया और समिति सदस्य अंशुल साह ने पुरस्कार वितरित किए। संचालन व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत और एलएम चंद्रा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के गौरव भट्ट,गौरव तिवारी,परम मेहरा आदि मौजूद रहे।