Connect with us

नारद जयंती समारोह हर्षोल्लास से संपन्न,,,,

उत्तराखण्ड

नारद जयंती समारोह हर्षोल्लास से संपन्न,,,,


नारद जयंती के पावन अवसर पर होटल मिलन इन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज एवं पत्रकारिता के विभिन्न आयामों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि आगमन एवं स्वागत से हुआ, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख श्री राजेंद्र जोशी ने किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री चंद्र प्रकाश फुलोरिया जी ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. ललित चंद्र जोशी जी ने पत्रकारिता के मूल्यों और नारद जी के आदर्शों पर विस्तृत उद्बोधन दिया।
इसके पश्चात विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमल जी ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट जी, माननीय कुलपति, ने भी सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया।
समारोह के अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, महापौर, नगर निगम अल्मोड़ा ने आशीर्वचन देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री रूप सिंह बिष्ट जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

समारोह में दीपक गुरुरानी, लक्ष्मण सिंह भोज, जसोड़ सिंह, मनीष तिवारी, हरीश त्रिपाठी तथा जिला प्रचारक श्री आशुतोष सहित संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे कार्यकर्ता, प्रचार विभाग के विविध आयामों से जुड़े कार्यकर्ता एवं अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही, अनेक पत्रकार बंधुओं ने भी समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

यह आयोजन नारद जी की पत्रकारिता में निष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं समाज कल्याण हेतु समर्पण की प्रेरणा को उजागर करने वाला रहा।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]