उत्तराखण्ड
चौबटिया में मनाया गया नारी शक्ति महोत्सव
रानीखेत (अल्मोड़ा)। समाज के विकास व हर क्षेत्र में महिलाओं की सदैव अग्रणी भूमिका रही है। रानीखेत के निकट चौबटिया में महिला दिवस के अवसर पर असिसि भवन चौबटिया में नारी शक्ति महोत्सव मनाया गया। जिसमें रानीखेत,भड़गाँव, किलकोट, पाखुड़ा व आस-पास के क्षेत्र की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिलाओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये गये। महिला शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ताड़ीखेत रचना रावत, डाॅ0 रिचा नेगी, ग्राम प्रधान शिखा सुयाल रहीं। कार्यक्रम की व्यवस्थापक सिस्टर लिटि रोज थीं। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत रचना रावत ने कहा कि नारीे को समानता का अधिकार देने की शुरूआत सबसे पहले अपने घर से ही करें, तभी हम महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलवा पायेंगे। इसके लिए सभी मातृशक्ति को सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप ईगनिशियस डिसूजा, सुचेतना सोशल सेन्टर काठगोदाम के फादर डेरिक पिन्टो, रानीखेत संत बोनावेन्चर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर साबू जोसफ, डाॅ0 ललित नेगी, सोनू सिद्दीकी, एलिजाबेथ पैट्रिक, कनोसा काॅन्वेंट की सिस्टर डेज़़ी, सिस्टर रूबी आदि उपस्थित रहे।











