उत्तराखण्ड
नेशनल हेराल्ड मामला,,,कांग्रेस का, भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ।
हल्द्वानी: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में आज बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बड़े नेता भी शामिल हुए। बुद्ध पार्क में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाज़ी की।धरना प्रदर्शन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। भाजपा हमारे नेताओं की छवि खराब करने की साजिश कर रही है क्योंकि उन्होंने हमेशा सच्चाई सामने लाने का काम किया है वही विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश की आवाज़ उठाई है, और अब जब भाजपा सवालों के घेरे में है, तो ईडी का दुरुपयोग कर रही है।वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष, राहुल छिमवाल का कहना है कि इस राजनीतिक उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन जारी रखेगी।











