हल्द्वानी
एसकेएम स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
हल्द्वानी- एसकेएम स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को एकता और अखंडता वह आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने योगदान देने की प्रतिज्ञा करवाई।
तथा शिक्षकों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत 5 से 12वीं तक के विद्यार्थी , शिक्षकों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लिया। तथा आम जनमानस में एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।